कुशीनगर: विशुनपुरा थाना क्षेत्र के गांव मिश्रौली में’ मंगलवार को चोरी मामला सामने आया है,जानकारी के अनुसार गाव के हे राधेश्याम मिश्र के घर मंगलवार को चोरो ने घर खंगाल दिया,घर में तिजोरी रखे सभी पैसा,जेवर उड़ा ले गये,सुबह जब महिलाये उठी तो घर का मुख्य दरवाजा खुला पाया तथा यह खबर अन्य परिजनों की दी जब सभी लोगो ने मिलकरघर के अन्दर देखना शुरू किया तो बक्से,आलमारी,तिजोरी टुटा पाया सामान बिखरा पड़ा था,यह खबर पुरे इलाकेमें आग की तरह फ़ैल गयी है ,ग्रामीणयो में भय व्याप्त हो गया है उधर पीड़ित द्वारा मामले को पुलिस थाने में रिपोर्ट कर दी है तथा पुलिस द्वारा जाच शुरू कर दी गयी है.