कुशीनगर : कुशीनगर महापरिनिर्वाण स्थली को’ रेल से जुड़ने के जनता की काफी दिनों के मांग को को आख़िरकार इस आम बजट के साथ रेल बजट में पूवरेत्तर रेलवे के लिए काफी कुछ मिला इसी कड़ी में कुशीनगर को रेल मार्ग से जोड़ने के लिये सरकार ने मंजूरी दे दी है.
जानकारी के अनुसार 64 किमी नई रेल लाइन के लिए 1345 करोड़ रुपये प्रदान किया है जिनमे गोरखपुर होते हुए पडरौना से कुशीनगर को रेल मार्ग से जोड़ने के लिये लाइन बिछाने का काम होगा.
सही मायनो में कुशीनगर के लिये सोने पर सुहागा होने वाला है क्यों की आने वाले समय में कुशीनगर इंटरनेशनल एअरपोर्ट के बाद कुशीनगर तक रेलवे की पहुच बहुत ही सुबिधा जनक रहेगा.