Tuesday, April 30, 2024
Homeकुशीनगर समाचारकुशीनगर से कपिलवस्तु के बीच विमान सेवा का निर्माण प्रक्रिया चुनाव के...

कुशीनगर से कपिलवस्तु के बीच विमान सेवा का निर्माण प्रक्रिया चुनाव के बाद होगा शुरू

कुशीनगर : भारत सरकार के महत्वाकांक्षी परियोजना में शामिल स्वदेश दर्शन योजना के अंतरगति केंद्र सरकार ने कपिलवस्तु में हेलीपैड निर्माण के लिये हरी झंडी दे दि है वहा पर अब विमान को उतारने हेतु हेलीपैड निर्माण होगा.

इसके लिये भारत सरकार ने कुशीनगर के लिये 13 करोड़ तथा कपिलवस्तु के लिये 31 करोड़ का बजट रखा है

कुशीनगर इंटरनेशनल एअरपोर्ट निर्माण पूरा होने के बाद कुशीनगर से कपिलवस्तु बीच हवाई को चालू कर दिया जायेगा इससे कुशीनगर आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक भगवान बुद्ध की उनके नेपाल स्थित जन्म स्थली लुंबिनी भी आसानी से पहुंच सकेंगे.

इसके काम की शुरुआत विधानसभा चुनाव ख़तम होने के बाद शुरू किया जाना है इसके निर्माण की जिमेदारी राष्ट्रीय निर्माण निगम को दि गयी है तथा इसे 2 वर्ष के अन्दर काम को पूरा करना है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular