Saturday, September 14, 2024
Homeकुशीनगर समाचारबाइक चोरी करने वाले 2 शातिर अभियुक्त बाइक सहित असलहे के साथ...

बाइक चोरी करने वाले 2 शातिर अभियुक्त बाइक सहित असलहे के साथ गिरफ्तार

कुशीनगर : शुक्रवार को तुर्कपट्टी थाने की पुलिस को वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ने में सफलता मिली है तथा उनके पास दो चोरी की बाइक तथा एक देशी कट्टा 12 बोर और दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है.

शनिवार को इस घटना की खुलासा पुलिस कप्तान कुशीनगर ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया मिली जानकारी के अनुसार

03.02.2017 शुक्रवार को तुर्कपट्टी थानाध्यक्ष को सूचना मिली की दो शातिर चोर वाहन ले कर तुर्कपट्टी की तरफ आ रहे है.खबर पा कर एसओ तुर्कपट्टी ने स्वाट टीम से संपर्क कर उन्हें पकड़ने के लिये खरदरपुर के पास जाच शुरू कर दी जाच होता देख दोनों अभियुक्त गाड़ी लेकर भागने लगे.

जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया पूछ-ताछ में उन्होंने दोनों गाड़ी चोरी की बताई तथा पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछ-ताछ में दो और बाइक चोरी रखने की बात बताई.

जिसे पुलिस ने उनकी निशानदेही पर बरामद कर लिया है इस तरह उन लोगो के पास से कुल चार दो पहिया वाहन तथा एक देशी कट्टा दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया.

अभियुक्तो की पहचान अंशु पाण्डेय पुत्र बेचन पाण्डेय, बेलवा खुर्द थाना अहिरोली बाजार और सतेन्द्र गौड़ पुत्र आमिर प्रसाद,ग्राम- झुगवा थाना कसया के रूप में हुआ है.

इनके खिलाफ तुर्कपट्टी पुलिस ने धारा 41/411/414 तथा आर्म्स एक्ट धारा-3/25 मामला दर्ज किया है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular