कुशीनगर : कुशीनगर जिले के खड्डा थाना के अंतर्गत आने वाले सिसवा गोपाल निवासी बलराम पांडेय ने एक नजीर पेश कर दि है, दिव्यांग होने के बावजूद उन्होंने अपने पेंशन का एरियर के भुगतान के लिये घुसखोर कर्मचारियों के सामने घुटने टेकने के बजाय उन्हें सबक सिखाने की ठान ली.
और सबक ऐसा सिखाया की लोग उनकी मिशाल देने लगे है मीडिया में आ रही रिपोर्ट के अनुसार बलराम पांडेय का पेंशन का एरियर 22 हजार 500 रुपये कर्मचारी राज्य बीमा निगम (इएसआइसी)में था जिसको निकालने के लिये काफी दिनों से दौड़ रहे थे परन्तु घुसखोर बाबुओ के आगे बेबस हो गये
कार्यालय में उन्होंने कई लोगो को पेंशन के लिये बाबुओ के सामने रोते देखा मगर उन भष्ट कर्मचारियों को कोई असर नहीं होता था.
तब उन्होंने उन्हें सबक सिखाने के लिये अपनी पत्नी के जेवर को 7 हजार में गिरवी रख कर सीबीआई को खबर कर दिया.
सीबीआई के निर्देश के अनुसार बलराम पांडेय कर्मचारी राज्य बीमा निगम (इएसआइसी) कार्यालय में पैसे लेकर पहुचे उसके बाद सीबीआई ने अपना जाल फैलाकर दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया.
इस कारवाही से जहा पुरे कार्यालय में हडकंप मचा है दूसरी ओर इससे पीड़ित लोगो ने कारवाही से खुसी जाहिर की है.
Balram Pande ji aap ne bahut hi achcha kadam uthaya hai.