कुशीनगर : जिले के खड्डा नगर के सिसवा रोड पर सरस्वती देवी महाविद्यालय के नजदीक शनिवार शाम एक तेज रफ़्तार कार ने लगातार 6 लोगो को रौदते हुये कुछ दूर कार पलट गयी.
आस-पास दवरा मौजूद लोगो दवरा सभी इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया इस दौरान 2 लोगो की मौत हो गयी तथा बाकी लोगो जिला अस्पताल भेज दिया गया जहा इनका इलाज चल रहा है, बही कार पलटने पर लोगो ने चालक को गाड़ी से निकालकर जमकर धुनाई कर पुलिस को सौप दिया.