Thursday, October 17, 2024
Homeकुशीनगर समाचारकुशीनगर से पुलिस के चार सौ जवान मेरठ के लिये रवाना

कुशीनगर से पुलिस के चार सौ जवान मेरठ के लिये रवाना

कुशीनगर :यूपी में सबसे पहले विधानसभा चुनाव की शुरुआत पश्चिम यूपी के मेरठ क्षेत्र से होने जा रहा है इसके मदेनजर कुशीनगर जनपद से वहा मतदान कराने के लिये 401 पुलिसकर्मीयो की को रवाना किया गया.

रवानगी के पूर्व सभी पुलिसकर्मीयो को पुलिस अधीक्षक राजू बाबू सिंह संबोधित करते हुए कहा की निष्पक्ष चुनाव कराना सभी की जिम्मेदारी है, तथा सभी अपनी दायित्वों का निर्वहन ठीक से करें.

इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक लाल साहब यादव ने पुलिस के जवानों को संबोधित करते हुए बताया की चार चरणों के लिए 401 पुलिस कर्मी रवाना किए गए हैं. इसमें 74 एसआइ, 33 हेड कांस्टेबिल व 294 कांस्टेबिल शामिल हैं.

दो चरणों के बाद कुछ जवान वापस लौटेंगे, तो बाकी चार चरण का चुनाव कराने के बाद वापस आएंगे.

साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक लाल साहब यादव द्वारा सभी पुलिसकर्मीयो को चुनाव आयोग द्वारा मिले अहम् दिशा निर्देश के बारे में जानकारी दी.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular