Thursday, December 26, 2024
Homeकुशीनगर समाचारकुशीनगर जनपद की सातों सीटो के नतीजे घोषित,पूरी रिपोर्ट बिस्तार से पढ़े

कुशीनगर जनपद की सातों सीटो के नतीजे घोषित,पूरी रिपोर्ट बिस्तार से पढ़े

कुशीनगर :जिले की सभी सातों विधानसभा सीटो की मतघणना पुरी हो गयी है जिसमे बीजेपी को बड़ी सफलता मिली है जिनमे 7 विधानसभा सीटो में से 6 सीटो पर बीजेपी ने कब्ज़ा किया है.

एक सीट पर तमकुही रोड विधानसभा सीट पर अजय कुमार उर्फ़ लल्लू को कामयाबी मिली है.

आइये देखे विधानसभा वार रिपोर्ट..

खड्डा– सबसे पहले खड्डा विधानसभा सीट की बात करे तो यहाँ बीजेपी के जटाशंकर त्रिपाठी 82527 कुल मत प्राप्त किया इनके मुकाबले बसपा के विजय प्रताप कुशवाहा 44040 कुल मत प्राप्त कर दुसरे नंबर पर रहे.

जिससे जटाशंकर त्रिपाठी ने विजय प्रताप कुशवाहा को 38497 वोटो से परास्त किया है.

कुशीनगर– कुशीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी के रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने बसपा के राजेश प्रताप राव को कुल 48103 वोटो से मात दी है.

जहा जटाशंकर त्रिपाठी ने कुल 97132 मत प्राप्त किया वही राजेश उर्फ़ बंटी भैया को 49029 वोट मिला.

रामकोला– जिले की सुरक्षित सीट रामकोला विधानसभा सीट भाजपा गठबंधन सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के उमीदवार रामानन्द बौद्ध ने शानदार जीत दर्ज की है बौद्ध ने सपा के वरिष्ट नेता पूर्णमासी देहाती को 55729 वोटो से पराजित किया है,

रामानन्द बौद्ध ने कुल 102782 वोट हासिल किये वही सपा नेता केवल 47053 पर सिमट कर रह गये.

हाटा– चुनाव के दौरान जिले का सबसे चर्चित सीट  हाटा राधेश्याम सिंह के वजह से मीडिया खूब छाया रहा है परन्तु बह अपनी सीट बचाने में नाकाम रहे तथा उन्हें 50788 के साथ दुसरे नंबर पर रहे, वही बीजेपी के पवन केडिया 103864 मत पाकर विजयी घोषित हुये जिन्होंने राधेश्याम सिंह को कुल 53076 वोटो से परास्त किया है.

तमकुहीराज– तमकुही में कांग्रेस को एक सफलता अजय कुमार लल्लू के रूप में मिली है जिन्होंने कुल 61211 मत प्राप्त कर बीजेपी के जगदीश मिश्र उर्फ बाल्‍टी बाबा को 18114 वोटो से हराया है.

तमकुही में बीजेपी को कुल 43097 मत मिला है.

पडरौना– पडरौना विधानसभा सीट से पूर्व बसपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने लगातार 3सरी बार जीत दर्ज की है इस बार वह बीजेपी के उम्मीदार थे इन्होने बसपा के जावेद इकबाल को 40552 वोटो से पराजित किया है वही कांग्रेस की शिवकुमारी देवी को 41162 वोटो के साथ संतोष करना पड़ रहा है वही स्वामी प्रसाद मौर्या कुल 93649 मत पाकर विजयी घोषित हुये वही बसपा के जावेद को कुल 53097 मत मिले.

फाजिलनगर-फाजिलनगर में बीजेपी को गंगा सिंह कुशवाहा के रूप में सफलता मिली है जिन्होंने अपने निकतम पत्याशी सपा के विश्वनाथ सिंह को कुल 41922 वोटो से हराया है यहाँ गंगा सिंह को कुल 102778 वोट मिला जबकी सपा के विश्वनाथ सिंह को कुल 60856 वोट प्राप्त हुआ.

 

 

 

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

Most Popular