रिश्वत लेने का विडियो वायरल सिपाही निलंबित,मामला दर्ज करने का आदेश

0
539

कुशीनगर (प्रभात) : जिले के विशुनपुरा थाने में तैनात सिपाही को रिश्वत लेते समय का विडियो वायरल होने पर एसपी राजू बाबु सिंह ने कारवाही करते हुए सिपाही को निलंबित कर दिया तथा विशुनपुरा थाने के एसओ को शिवमनोहर यादव को लापरवाही बरतने के आरोप में वहा से हटा दिया गया.

खबर के अनुसार विशुनपुरा थाने में तैनात सुरेन्द्र यादव सिपाही का रिश्वत लेने का विडियो वायरल हो गया था एसपी कुशीनगर के संज्ञान में आने पर कड़ी कारवाही करते हुए सिपाही को निलंबित कर दिया साथ ही उस पर मामला दर्ज करने का आदेश दे दिया.

वही विशुनपुरा थाने एसओ शिवमनोहर यादव को इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में विशुनपुरा थाने से हटा दिया गया.

वायरल विडियो देखने के लिये विडियो पर क्लीक करे.

[KGVID]https://kushinagarlive.com/wp-content/uploads/2017/03/viral-video.mp4[/KGVID]

नोट: कुशीनगर न्यूज़ इस वायरल विडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता,सोशल मीडिया में चल रहे विडियो को ज्यो का त्यों रखा गया है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.