कुशीनगर (प्रभात):निर्माण प्रक्रिया में चल रहे कुशीनगर इंटरनेशनल एअरपोर्ट के काम को भारत सरकार की संस्था एअरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ़ इंडिया को सौपने की मांग कुशीनगर से सांसद राजेश पाण्डेय ने प्रदेश व केंद्र सरकार से की है.
इस समंध में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान अपनी मांग रखीं उनका कहना है की एअरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ़ इंडिया के निर्माण कार्य संभालने के बाद एअरपोर्ट कार्य में और तेजी आएगी साथ ही जल्द से जल्द एअरपोर्ट शुरू हो पायेगा.
फ़िलहाल अभी एअरपोर्ट का काम हरियाणा की केसीसी नाम की कंपनी कर रही है जहा रन-वे का 50 फीसद व चहारदीवारी का 70 फीसद कार्य पूरा हो चुका है तथा एटीसी व टर्मिनल की प्रक्रिया के लिये टेडर जारी हो चुके है.
Thanks airport chalao pahle