Saturday, September 14, 2024
Homeकुशीनगर समाचारकुशीनगर में अत्याधुनिक बस अड्डे के निर्माण की मजूरी,उच्च अधिकारियों ने किया...

कुशीनगर में अत्याधुनिक बस अड्डे के निर्माण की मजूरी,उच्च अधिकारियों ने किया निरीक्षण

कुशीनगर (प्रभात): कुशीनगर में अत्याधुनिक बस अड्डे के निर्माण  के लिये प्रदेश सरकार ने अपने पहले बजट सत्र में मंजूरी प्रदान कर दी है.

इसी के तहत गुरुवार को कसया बस स्टेशन पर सांसद राजेश पाण्डेय, डीएम कुशीनगर, महाप्रबंधक उत्तर प्रदेश रोडवेज, अधिशासी अभियंता ,आर.एम गोरखपुर रोडवेज व अन्य अधिकारिओ द्वारा निरिक्षण किया गया.

आने वाले दिनों में कसया रोडवेज बस स्टैंड अत्याधुनिक बस अड्डे के साथ-साथ कुशीनगर में अन्तर्राष्ट्रीय बस अड्डे की सेवा मिलेगी जहा से पड़ोसी देशो तक परिवहन सेवा बहाल होगी तथा आने-जाने वाले लोगो बहुत ही आधुनिक सुबिधा मिलने वाली है.

कुशीनगर जनपद में अत्याधुनिक बस अड्डे के निर्माण के लिये कुशीनगर सांसद राजेश पाण्डेय का का महत्वपूर्ण योगदान रहा है,उन्होंने ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अत्याधुनिक बस अड्डे की मांग की थी जिसे प्रदेश सरकार ने अपने पहले बजट में इसे शामिल कर कुशीनगर को शानदार तोहफा दिया है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

  1. कुशीनगर की जनता योगी सरकार से जानना चाहती है कि जनता का जो पैसा जिला सहकारी बैंक में फसा है उसका भुकतान कब होगा योगी सरकार इस पर कोई फैसला क्यों नही ले रही

Most Popular