कुशीनगर :गुरुवार को पटहेरवा थाने में रास्तें को लेकर हुये विवाद में दोनों पक्ष को बुलाया गया था जहा वे आपस में कहासुनी के बाद थाना परिसर में ही भीड़ गये,पुलिस ने इस भिड़न्त के बाद 16 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
बताया जा रहा है की पटहेरवा थाने के गांव लछिया खास में एक सार्वजनिक रास्ते को लेकर गांव के ही नियाज अहमद के द्वारा मिट्टी भर उंचा कर दिया था,उनका कहना था रास्ता हमारे द्वार से बीच में जाता है जिसे हम किनारे करना चाहते है.
वहीं दूसरे पक्ष का आरोप था कि वे सार्वजनिक रास्ते को बंद करना चाहते हैं.जिसका विरोध करने पर मिट्टी भरने का काम बंद करा कर, दोनों पक्षों को पुलिस ने थाने बुलाया था जहां आपस में भिड़ गए इसके बाद पुलिस एक पक्ष से चार तथा दूसरे पक्ष से बारह लोगों को गिरफ्तार कर लिया शांतिभंग में जेल भेज दिया.
कारवाही होने के बाद ख़बर गाँव पहुचने पर दर्जनों महिलाये थाने आ गयी जिसे पुलिस ने समझा-बुझा कर किसी तरह घर भेजा.