कुशीनगर : पटहेरवा क्षेत्र के गाँव चैनपुर में एक महिला से झाड़-फुक व ताबीज देने के एवज में पांच हजार रूपये लेना दो बहरूपिये ठग साधुओं को महंगा पड़ गया एन वक्त पर पहुचे महिला के पति ने पुलिस को बुलाकर सौप दिया,पैसा भी वापस कराया.
जानकारी के अनुसार गाँव चौनपुर के शेषनाथ सिंह के घर दो लोग साधू के वेश में घर पहुचे तथा अपने को बनारस का साधु बता कुछ दान की मांग की जहा घर की महिला ने दान भी दिया परन्तु उन्होंने वहा उसका भविष्य बताने तथा सभी प्रकार के परेशानी व बाधाओ को दूर करने के नाम पर जाल में फ़सा लिया.
तथा समस्या के समाधान के लिये एक ताबीज दिया तथा पांच हजार रूपये ले लिये तभी संयोग वस महिला के पति आ गये जहां उन्हें पूरी घटनाक्रम की जानकारी हुई उन्होंने फ़ौरन 100 नंबर डायल कर पुलिस को कॉल कर दिया और दोनों ठगों को बैठा दिया.
पुलिस ने ठगों से पैसा वापस कराया वहीं दोनों को साथ ले लगी तो जहा जालसाज साधुओं द्वारा बार बार माफी मांगे जाने के बाद शिकायत कर्ता के तहरीर वापस लेने पर पुलिस ने इन्हें छोड़ दिया.