कुशीनगर :बुधवार को जिले की स्वाट व कप्तानगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने कप्तानगंज के आजाद चौक चैराहे से 5 कुन्तल 84 किलो ग्राम गांजा के साथ तीन अन्तर्राजीय गाजा तस्कर को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है.
बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि क्षेत्राधिकारी खड्डा नवीन कुमार नायक के कुशल नेतृत्व में स्वाट व थाना कप्तानगंज की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 06.12.2017 को थाना कप्तानगंज क्षेत्र के आजाद चौक चौराहे से 03 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया।. गिरफ्तारी के समय अभियुक्तगण द्वारा ट्रक को रोकते समय पुलिस टीम को कुचलकर जान मारने का प्रयास किया गया.
जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची,पकड़े गये अभियुक्तगण के कब्जे से 28 प्लास्टिक की बोरियों में जिनके अन्दर प्लास्टिक के पैकेट में कम्प्रेस्ड करके आयताकार/चौकोर आकार के 111 अवैध गांजे का बंडल जिनका कुल वजन 584 किलोग्राम(5 क्विंटल 84 कि0ग्रा0) पाया गया, बरामद किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि वे लोग अपने साथियों के साथ उड़ीसा एवं छत्तीसगढ़ प्रान्त के जगदलपुर के पास डुगरी नामक स्थान से ट्रक कंटेनर में भूसी लादते हैं, उसी के आड़ में भूसी में गांजे का बंडल बनाकर भूसी मे ऱखकर कंटेनर से मिर्जापुर बनारस के रास्ते देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, गोरखपुर व बिहार के आस पास के जनपदों में अपनें जान पहचान वालों के पास गांजा की सप्लाई करते हैं.
गिरफ्तार हुये अभियुक्तगण का पहचान मो0 फैजान पुत्र असगर हुसैन निवासी रसूलपुर हमील थाना-मैनाठेर जनपद मुरादाबाद, मनोज चैधरी पुत्र स्व0 कमला चैधरी निवासी पकड़ियार पूरबपटटी थाना सेवरही जनपद कुशीनगर व जितेन्द्र गुप्ता पुत्र रामचन्द्र गुप्ता निवासी मठिया श्रीराम थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर के रूप में हुई है.
वहीं ट्रक(कंटेनर) के साथ चल रेकी करते हुए चल रहे एसेण्ट कार में सवार अभियुक्त को भी मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया, जो अपने साथ सैम्पल हेतु 02 बोरियों में सात बंडल अवैध गांजा लेकर चल रहा था. जिसने पूछताछ मे बताया कि 01 बंडल दोहरीघाट में 01 व्यक्ति को 30000 रूपये में बेंचा गया, जो उनके कब्जे से बरामद कर लिया गया.पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कप्तानगंज में मु0अ0सं0- 604/17 धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट व धारा 307 भादवि पंजीकृत कर जेल भेज दिया है.
गिरफ्तार हुये अभियुक्तगण का नाम मो0 फैजान पुत्र असगर हुसैन निवासी रसूलपुर हमील थाना-मैनाठेर जनपद मुरादाबाद, मनोज चैधरी पुत्र स्व0 कमला चैधरी निवासी पकड़ियार पूरबपटटी थाना सेवरही जनपद कुशीनगर व जितेन्द्र गुप्ता पुत्र रामचन्द्र गुप्ता निवासी मठिया श्रीराम थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर शामिल है
गिरफ्तार करनें वाली टीम मे शामिल निरीक्षक शैलेष कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम, मुबारक खान, रणविजय सिंह, शशिकेश गोस्वामी, रणजीत कुमार, अशोक कुमार सिंह, शिवानन्द सिंह, चन्द्रभान वर्मा व मुकेश कुमार मौर्या सर्विलांस सेल शामिल रहे जबकि श्यामलाल यादव थानाध्यक्ष थाना कप्तानगंज, बब्बन सिंह, राम स्वरूप यादव अखिलेश तिवारी, बृजेश यादव शामिल रहे.