Thursday, November 21, 2024
Homeकुशीनगर समाचारतमकुहीराज में बालू खनन मामले पर कहासुनी के बाद हुई मारपीट

तमकुहीराज में बालू खनन मामले पर कहासुनी के बाद हुई मारपीट

कुशीनगर :रविवार को तमकुहीराज क्षेत्र के विरवट कोन्हवलिया में बालू खनन पट्टा निरस्त करने और बालू खनन कराने की मांग को लेकर हुये दो पक्षों में हुये कहासुनी के बाद मारपीट में दो लोगों के जख्मी होने की खबर है

बताया जा रहा है की स्थानीय विधायक अजय कुमार लल्लू की अगुवाई में लगातार 23वें दिन धरना दे रहे ग्रामीणों और जिला प्रशासन द्वारा आवंटित बालू खनन पट्टे से खनन कराने को लेकर बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई.जिसमे दनियाड़ी निवासी संजय राय व पिपरा मिश्र  निवासी मंटू राय को काफी चोटें आईं जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया.अब इस घटना को लेकर क्षेत्र मे तनाव का माहौल बन गया है.

वहीं पट्टा निरस्त करने की मांग को प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि धरनास्थल पर पहुंचे कुछ लोग धरना समाप्त करने का दबाव बनाते हुए सभी को अपशब्द का प्रयोग करते हुए मारपीट पर उतारू हो गये.दूसरी ओर घायलों का आरोप है कि विधायक के इशारे पर मारपीट की गयी है.जबकि इस घटना के दौरान विधायक अजय कुमार लल्लू मौके पर मौजुद नहीं थे इस पुरे मामले पर पुलिस तहरीर मिलने पर कार्यवाही की बात कह रही है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular