कुशीनगर : जिले में हुए दर्दनाक हादसे के बाद सीएम योगी ने बड़ा फैसला लेते हुए जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा दुदही के खंड शिक्षा अधिकारी को निलम्बित करने का निर्देश दिया है।वही परिवहन विभाग के एआरटीओ को भी निलंबित किए जाने का आदेश सरकार ने दिया हैं. साथ ही बिना मान्यता लिये स्कूल चलाने के आरोप में भी डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य और मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किये गये है।
बताया जा रहा है कि मामला दर्ज होने के बाद डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही स्कूल का मैनेजर फरार है. स्कूल पर यह भी आरोप लग रहे हैं कि स्कूल बिना मान्यता के चल रहा था।