कुशीनगर :मंगलवार को पटहेरवा थानाक्षेत्र के गाँव नदवा व विशुनपुरा के मध्य बच्चों से भरी एक बस बिजली के खम्बे से जा भिड़ी जिसमे बिजली प्रवाहित हो रही थी,संजोग अच्छा था की बिजली का तार टूट कर बस पर नहीं गिरा वरना बहुत ही बड़ा दर्दनाक हादसा घटित हो सकता था.
बताया जा रहा है की क्षेत्र के जौराबाजार चौराहा पर आरआरके मेमोरियल पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेकर नदवा से विशुनपुरा की ओर बच्चों को लेने जा रही थी जहां अचानक बस के पहिया पंक्चर हो गया जिससे बस का चालक नियत्रण खो बैठा जिससे बस सड़क के किनारे बिजली पोल से भिड़ गया. वहीं बस में सवार बच्चे रोने व चिल्लाने लगे जिन्हें आस-पास के लोगों ने बाहर निकाला.हादसे में दो-तीन बच्चो को हल्की चोंट आई हैं.