Saturday, September 14, 2024
Homeकुशीनगर समाचारएपी तटबंध के जंगलीपट्टी का बंधा पहुचा, ख़तरनाक स्थिति में ग्रामीणों में...

एपी तटबंध के जंगलीपट्टी का बंधा पहुचा, ख़तरनाक स्थिति में ग्रामीणों में दहशत

कुशीनगर : एपी तटबंध के जंगलीपट्टी का बंधा ख़तरनाक स्थिति में पहुच चूका है जिसको तत्काल रोकने के लिये स्थानीय विधायक अजय कुमार लल्लू की अगुआई में ग्रामीण लगातार तीसरे दिन प्रदर्शन कर रहे है आज मौके पर डीएम व एसपी मौके पर पहुचे जहा लोगों ने अपना मांग पत्र सौपा.तथा बंधे के हालात से अवगत कराया.

वहीं विधायक ने शासन व प्रशासन पर हमला बोलते हुये कहा की एपी तटबंध पर जंगलीपट्टी किमी 1.00 पर स्पर 70% तक कट गया हैं,ग्रामीणों में दहशत हैं और ग्रामीणों का पलायन भी शुरू हो गया हैं लेकिन मौजूदा सरकार और उसके नुमाइंदे सत्ता के नशे में मगरूर हैं. सिर्फ़ भाषणबाजी से सत्ता चलाने वालों का जनता के भावनाओं से,जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं हैं तथा ठोस कार्यवाही न होने तक प्रदर्शन जारी रहेगी.

इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष तमकुही अशोक पटेल,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सेवरही डा. जेबी सिंह,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष तमकुही डा. प्रभु गुप्ता,बूटाई प्रसाद ग्राम प्रधान जंगलीपट्टी,रामायण पटेल ग्राम प्रधान परसा,सोहन यादव पूर्व ग्राम प्रधान जंगलीपट्टी,प्रभु कुशवाहा,हीरालाल कुशवाहा,

शर्मा यादव,विनीत गुप्ता,राजेश सिंह,राकेश सिंह,हेमंत सिंह,प्रभु सिंह,मुन्ना यादव,योगेंद्र यादव,जयप्रकाश निषाद सहित तमाम साथी मौजूद रहे .

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular