कुशीनगर :शुक्रवार की रात अपहृत व्यापारी की अपहरणकर्ताओ ने हत्या कर दी शनिवार को व्यापारी का शव पटहेरवा क्षेत्र के ही सुमही गाँव के पास से बहने वाली नहर के पास मिली है।
बताया जा रहा है की तुर्कपट्टी क्षेत्र के लाला गुरवलिया निवासी राहुल गुप्ता पटहेरवा के बनकटा स्थित गैस एजेंसी के बगल में गैस रिपेयरिंग की दुकान चला थे शुक्रवार की रात घर लौटते समय उनका अपहरण हो गया। जहां से अपने भाई को फ़ोन कर चार लाख़ रूपये लेकर आने को कहा तथा उस समय बहुत ही घबराया हुआ था। वही व्यापारी का शव शनिवार रात्रि के मध्य नहर के पास मिला है।