कुशीनगर : विशुनपुरा ब्लॉक प्रमुख उप चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके है जिसमे लल्लन यादव पर सदस्यों ने विश्वास जताया जिनके पछ में 92 मत मिले वहीं अरुण कुमार 25 मत मिले तथा 7 मत अवैध पाये गये.
वहीं पूर्व ब्लॉक प्रमुख कंचन जायसवाल ने उप चुनाव में भाग नहीं लिया था,जिसके उपरांत पूर्व ब्लाक प्रमुख बिक्रमा यादव ने बड़ी कुशलता से प्रमुख की कुर्सी पर लल्लन यादव को काबिज करा दिया.