Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार कसया कसया में युवक की गला घोटकर हत्या,मामलें में गाँव की महिला गिरफ्तार

कसया में युवक की गला घोटकर हत्या,मामलें में गाँव की महिला गिरफ्तार

0
1973

कुशीनगर : गुरुवार रात को कसया थाना क्षेत्र के गांव खरदेवा के टोला पिपरासी में में एक युवक की गला घोटकर हत्या करने का मामला उजागर हुआ है जहा इस युवक की हत्या में एक महिला का नाम आया है और हत्या करने की बात कबुली भी है परन्तु उसका आरोंप है की यह पुरुष उसके साथ दुष्कर्म करने प्रयाश कर रहा था.

वहीं मृतक की पत्नी का कहना है की उक्त महिला के घर से पैसे का लेन-देन का मामला था जिसमे उनकी हत्या की गयी है बरहाल पत्नी द्वारा नामजद शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुये आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.जिससे मौत के असली वजहों का पता चलेगा.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS