हाटा में लग्जरी गाड़ी से मिला अवैध शराब,एक शातिर शराब तस्कर गिरफ्तार

0
976

कुशीनगर : पुलिस अधीक्षक राजीव नारायन मिश्र के निर्देशन में अवैध शराब बीक्री व निष्कर्षण के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को हाटा पुलिस द्वारा लग्जरी वाहन से 400 बोतल अवैध अंग्रजी शराब सहित शातिर शराब तस्कर गिरफ्तार को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.