Thursday, November 7, 2024
Homeअन्यशैक्षिक महाकुंभ में प्रमुख आकर्षण स्कूली बच्चों के लिए विज्ञान एवं...

शैक्षिक महाकुंभ में प्रमुख आकर्षण स्कूली बच्चों के लिए विज्ञान एवं गणित मॉडल प्रदर्शनी वाद विवाद प्रतियोगिता रोजगार मेला करियर काउंसलिंग कार्यक्रम कवि सम्मेलन

प्रतापगढ़ : बेल्हा की धरती पर शिक्षा जगत को आलोकित करने वाली शिक्षाविदों का अनूठा संगम होगा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्र-छात्राओं का व्यापक स्तर पर मार्गदर्शन करने तथा उनका पथ प्रदर्शित करने वाली तमाम महान विभूतियां रूख कर चुकी है कल दो दिवसीय शैक्षिक महाकुंभ का प्रातः 9:30 बजे बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा डॉक्टर अंजना सोनी उद्घाटन करेंगी.
उद्घाटन मौके पर समाजसेवी बसंत कपाड़िया, इंजीनियर मनोज बच्चन मौर्य ,अमर पाल मौर्य ,श्रीमती इंदिरा कुमारी , अंतरराष्ट्रीय यूथ कमेटी के राज्य समन्वयक श्री विपुल शरण श्रीवास्तव, राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के राज्य समन्वयक वैज्ञानिक डॉक्टर सीएम नौटियाल, रमन साइंस काउंसिल गांधीनगर गुजरात के प्रख्यात गणितज्ञ एवं संचारक डॉक्टर चंद्र मौली जोशी, अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट 54 कैलिफोर्निया के राष्ट्रीय समन्वयक एवं शिक्षा महाकुंभ के उत्प्रेरक मोहम्मद अरहम सिद्दीक, मौर्य बंधुत्व क्लब के राम सजीवन वर्मा उपस्थित रहेंगे
जिसमें अद्भुत अंदाज में छात्राओं को उनके रुझान और खुशियों के अनुसार की तैयारी करने व सफलता अर्जित करने के गुर सिखाए जाएंगे जो अलग-अलग क्षेत्रों के अनुभवी लोगों द्वारा अंदाज में होगा दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश के 30 जिलों के शिक्षाविद ,विद्यार्थी, समाजसेवी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे तथा कई बड़ी कंपनियां कार्य संपन्न करेंगे ,सांस्कृतिक कार्यक्रम में कवियों के छंदों कविताओं गीतों की रसधार बहेगी .

उसके पश्चात डॉ अंजना सोनी द्वारा डिजाइनिंग, मॉडलिंग ,फिल्मी दुनिया में करियर काउंसलिंग करेंगी. राष्ट्रीय विज्ञान एवं संचार प्रौद्योगिकी परिषद नई दिल्ली के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री नौटियाल तथा रामानुजम साइंस एवं मैथमेटिक्स काउंसिल गुजरात के गणितज्ञ चेयर पर्सन श्री चंद्रमौली जोशी द्वारा 6 से 12 तक विद्यार्थियों के लिए आयोजित विज्ञान एवं गणित मॉडल प्रदर्शनी तथा चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. इस अवसर पर आधुनिक शिक्षा प्रणाली एवं मूल्यांकन पद्धति पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी प्रतिभाग कर सकते हैं
दोपहर 1:00 बजे से अंतर्राष्ट्रीय यूथ कमेटी के विपुल शरण श्रीवास्तव विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के लिए मोटिवेशनल सेमिनार देंगे.

प्रातः 10:00 बजे से विभिन्न प्रतियोगी मेडिकल, इंजीनियरिंग ,छात्रवृत्ति प्रतिभा खोज, बैंकिंग, सैन्य सेवा, रेलवे, कॉमर्स ,सिविल सर्विसेज ,वन डे, एग्जाम्स शिक्षक पात्रता, फैशन डिजाइनिंग पॉलिटेक्निक आईटीआई डिप्लोमा, ऑनलाइन स्टडी तथा गेट इत्यादि परीक्षाओं और विश्वविख्यात शैक्षिक संस्थानों मैं प्रवेश परीक्षा हेतु देश के शीर्ष प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थाओं द्वारा विद्यार्थी एवं शिक्षकों हेतु करियर कार्यशाला मैं विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी

9452877773, 9918545360

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular