कुशीनगर : नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के चखनी भोज छपरा के समीप नहर पर एक अज्ञात मोटरसाइकिल जली हुई अवस्था मे उधर गये लोगों ने सुबह देखा जिसके बाद धीरे धीरे यह ख़बर आस पास के गाँवो तक ख़बर फैली जहाँ लोग देखने पहुँचे ,वही ग्रामीणों ने बाईक जली देख किसी बड़ी वारदात होने को लेकर आशंकित है ,इसी के तहत जली बाइक के कुछ दूरी तक ग्रामीणों ने खोजबीन की परन्तु कुछ नही मिला।
वही लोंगो को कहना है की पुलिस को इसकी सूचना दी गयी परन्तु कोई पुलिस प्रशासन से जाँच के लिये मौके पर नही आया।

