Friday, May 9, 2025
Homeअन्यएन्टी रोमियो स्क्वाड का लाल कार्ड, प्रदेश का पहला जिला बना जहाँ...

एन्टी रोमियो स्क्वाड का लाल कार्ड, प्रदेश का पहला जिला बना जहाँ जारी होगा लाल कार्ड

नोएडा : पश्चिमी यूपी का गौतमबुद्ध नगर जिला (नोएडा)प्रदेश का पहला जिला बन गया है जहाँ लड़कियो एव महिलाओं को सुरक्षा की दृष्टि से स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, मॉल यादि स्थानों पर पाये गये मनचलों व संदिग्ध लड़को को अब वहा की गठित एन्टी रोमियो दस्ता लाल कार्ड देगी जिसमे उनको पूरी चेतावनी के साथ छोड़ा जायेगा साथ ही दुबारा पाये जाने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी और उनकी पूरी गतिविधियों को थाना व एलआईयू द्वारा समय समय पर जांच होगी।

इस समंध में नॉएडा के वरिष्ट पुलिस अधिक्षक वैभव कृष्ण ने मीडिया को बताया की जिले में इसे प्रभावी रूप से लागु कराया जा रहा है दुबारा पकडे जाने पर कड़ी कार्यवाही होगी.

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular