Sunday, April 20, 2025
Homeकुशीनगर समाचारकसयाविवादित पोस्ट से चर्चा में आयी नेत्री से बीजेपी ने किया किनारा,...

विवादित पोस्ट से चर्चा में आयी नेत्री से बीजेपी ने किया किनारा, पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया

कुशीनगर : अपने अपमानजनक टिप्पणी से चर्चा में आयी सुनीता सिंह गौड़ को भारतीय जनता पार्टी ने रामकोला मण्डल अध्यक्ष पद से हटा दिया इसकी आधिकारिक घोषणा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष चंद्रप्रभा पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से की है।

जहाँ उन्होंने लिखा है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल तथा बार-बार सोशल मीडिया पर अभद्र पोस्ट को लेकर जिलाध्यक्ष जयप्रकाश शाही के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से रामकोला मण्डल अध्यक्ष पद से मुक्त किया जाता है।

साथ ही पीएम मोदी और बीजेपी के सबका साथ सबका विकास की बात कह सबको साथ लेकर चलने की बात कही।वही इसी मामले पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मामले की जानकारी कसया एसएचओ को सौंपी गयी है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular