कुशीनगर : अहिरौली बाजार में 12 वर्षीय नाबालिग़ से रेप के मामले में पुलिस ने आज पंजीकृत मुअसं-158/19 के पांचवे अभियुक्त मुख़्तार प्रसाद पुत्र भभूति प्रसाद को गिरफ़्तार कर कार्यवाही करते हुये जेल भेज दिया,इस मामले चार अभियुक्त पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके है.जिनके नाम क्रमशः 1- चंदन प्रसाद 2- गौतम प्रसाद पुत्र गण वकील प्रसाद 3- जयवीर प्रसाद पुत्र सीता प्रसाद 4- वीरू यादव पुत्र दधिबल है.
दि 08.06.2019 को थाना अहिरौली में पंजीकृत मुअसं-158/19 में पुलिस द्वारा आज दि 11.6.19 को अभियुक्त मुख़्तार प्रसाद को गिर0 कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।विदित हो कि उक्त मु0 से सम्बन्धित 04 अभि0 को पुलिस पूर्व में ही त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। pic.twitter.com/kpgZuzlxju
— Kushinagar Police (@kushinagarpol) June 11, 2019