कुशीनगर : देर शाम से जारी बारिश लगातार अभी तक जारी है जहाँ गाँवो में किसान बारिश की पानी पाकर खुश है कि उनके गन्ने और धान के बीजों को पर्याप्त पानी मिला साथ ही भारी उमस और गर्मी से राहत मिल रहा है।
वही शहरी क्षेत्र में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली परन्तु लगातार बारिश से शहरों के सभी जल निकासी के लिये बने नाला ,नालिया उफ़ान के कारण लोगों को बाहर निकलने में दिक्कत पैदा कर रही है साथ ही नगरपालिका और नगर पंचायत के तैयारी की पोल खोल के रख दिया है।