कुशीनगर : गुरुवार को पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र की सक्रियता से दो परिवार के चिराग बुझने से बच गया, जिससे पुलिस अधीक्षक की सक्रिय की तारीफ हो रही है।
दरअसल पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र गोरखपुर जोन कार्यलय से मीटिंग कर कुशीनगर लौट रहे थे, वह जब कसया के पकवा इनार NH-28 पर पहुँचे तो देखा की बाईक सवार दो युवक दुर्घटना का शिकार होकर अचेतावस्था में पड़े है।
जिन्हें तत्काल अपने हमराहियों से घायल युवकों को कसया सीएचसी भेजवाया जहाँ ईलाज के बाद दोनों युवक खतरे से बाहर है।
घायल युवकों की पहचान मुकेश यादव निवासी रुद्रवलिया थाना तुर्कीपट्टी,तथा सलीम अंसारी निवासी बसडीला पाण्डेय, थाना तुर्कीपट्टी के रूप में हुई जिनके परिजनों को सूचना पुलिस द्वारा दिया गया।