कुशीनगर : बुधवार को कुशीनगर पुलिस चौकी के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया, और चालक ट्रक छोड़ भागने लगा,जिसे लोगों ने पकड़ पुलिस को सौप दिया।
और जब कसया पुलिस ने ट्रक की जाँच की तो ट्रक में 24 राशि गोवंशीय पशु बरामद हुये।
पकड़े गये चालक का नाम सद्दाम पुत्र हबीबुल्लाह निवासी कोखराज जिला कौशांबी है वही इसके दो अन्य साथियों को ढाबे से पकड़ा गया जो मेरठ जनपद के रहने वाले है।
जिनके नाम आजम मुहम्मद पुत्र आलम मुहम्मद निवासी कठबा थाना फलाउदा जिला मेरठ और मोहम्मद फिरोज पुत्र देशोदीन निवासी कठबा थाना फलाउदा जिला मेरठ है।
फिरोज के पास से पुलिस ने तलाशी में अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया।

