Friday, April 11, 2025
Homeकुशीनगर समाचारदबंग ने नाली का पानी रोक, मुख्य रास्ते पर लगाया बैरियर,हाटा कोतवाली...

दबंग ने नाली का पानी रोक, मुख्य रास्ते पर लगाया बैरियर,हाटा कोतवाली के नरायनपुर का मामला…

कुशीनगर : हाटा कोतवाली क्षेत्र के गांव नरायनपुर-2 में गांव में एक दबंग व्यक्ति द्वारा गांव अपने खेत के सामने जा रहे नाली के पानी को बंद कर वहाँ मुख्य रास्ते पर बांस की बैरियर बांध दिया है।

जिससे गांव के लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ख़बर के अनुसार गांव के प्राथमिक विद्यालय के नजदीक यह खडंजा मार्ग गाँव को जोड़ता है, जहाँ गांव के ही लाल शाही उपाध्याय का खेत भी है।जिसमे आलू उगाया गया है।

गांव वालों का आरोप है कि दबंग द्वारा अपने खेत मे पानी जाने का हवाला देकर पहले नाली के पानी को खडंजा मार्ग पर रोक दिया।

जिससे बच्चों, बुज़ुर्ग, महिलाओं को गंदे पानी के बीच आने जाने को मजबूर हुये उसके बाद फिर से व्यक्ति द्वारा नाली के पानी के साथ साथ पूरे मार्ग पर बैरियर लगा अवरुद्ध कर दिया है।

जिससे गांव के ग्रामीणों में भारी रोष जो आगे किसी बड़े विवाद में बदल सकता है।

वही गवई राजनीति के कारण गांव के प्रबुद्ध व प्रधान आँख मुदे हुए है जिसका खामियाजा गांव के लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

 

admin

Durgesh rai kushinagar
RELATED ARTICLES

Most Popular