कौशाम्बी : कौशाम्बी जिले में एक ऐसा मामला सामने आया जहा बलराम नाम के व्यक्ति जो टीबी की बीमारी से ग्रसित थे,तथा भुखमरी के कारण हालत और ख़राब होती गयी।
बलराम की बेटी अर्चना ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में बताया कि पिता 6 दिनों से भूखे थे क्योंकि हमारे घर पर एक भी दाना नहीं था, वे भुखमरी के कारण बीमार हो गए थे”
मामला मीडया में आने पर कौशाम्बी के जिलाधिकारी
एमके वर्मा हरकत में आये तथा अधिकारियों को मौके पर भेजा तथा बीमार बलराम को जिला अस्पताल भेजवाया, वही जांच में सामने आया कि परिवार को कोई भी सरकार की योजनाओं का कोई लाभ नही मिला।
इसका कारण 2011 की जनगणना सूची में उनका नाम गायब था जिसके कारण कोई सरकारी लाभ नही मिला,
अब जिलाधिकारी एमके वर्मा ने कहा कि परिवार का नाम 2011 जनगणना सूची में जोड़ दिया गया है, अब सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।