कुशीनगर : रविवार शाम को पटहेरवा थाना क्षेत्र के अशोगवा के सामने अज्ञात बदमाशों द्वारा स्वर्ण व्यवसायी कृष्ण वर्मा से गोली मारकर लूटने का प्रयाश करने के मामले में पुलिस ने 04 लोगों पकड़ा है।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने कार्यलय मामले का खुलासा करते हुये बताया कि स्वर्ण व्यापारी को गोली मारकर, लूटने के प्रयास मामले में जांच व पकड़ने के लिये तीन टीमें बनाई गई थी।
जिनमे स्वाट टीम, पटहेरवा थाना और विशुनपुरा थाना पुलिस शामिल थी,जांच व घेराबंदी में चार लोग गिरफ्तार हुये। तथा चौथा अभियुक्त की भूमिका बाइक और हथियार उपलब्ध कराने की थी इसमें से तीन लोग हाल ही में जेल से छूटे थे।
इनके आवास पर पुलिस की जांच में नकली नोट 67700 रुपया व रुपये छापने के उपकरण व अवैध पिस्टल बरामद हुआ है।
नीचे वीडियो में पुलिस अधीक्षक का बयान देखिये