गोरखपुर : शुक्रवार को जुमे की नवाज के बाद गोरखपुर के नखास चौक,और रेती रोड पर CAA(सिटीजन अमेंडमेंट एक्ट) के विरोध की आड़ में पुलिस पर पथराव की घटना सामने आयी।
पथराव के समय इलाके में पुलिस बल की कमी देख उपद्रवी काफी पथराव व अशांत माहौल बनाये रखा, वही जब पुलिस बल भारी संख्या में जुटी तो हंगामा व पथराव करने वाले युवकों पर लाठीचार्ज कर वहाँ से खदेड़ पूरे इलाकों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।
अभी वहा स्थिति कंट्रोल में है तथा पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाये हुये है।