Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार चोरी की तीन बाईक के साथ दो गिरफ्तार, पडरौना कोतवाली का मामला…

चोरी की तीन बाईक के साथ दो गिरफ्तार, पडरौना कोतवाली का मामला…

0
750

कुशीनगर : पडरौना कोतवाली पुलिस द्वारा बाइक चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को को गिरफ्तार किया गया साथ इनके पास से चोरी की तीन बाईक भी बरामद हुई है।

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि मुखबीर की सूचना के आधार पर पडरौना कोतवाली पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन रोड से दो बाइकों पर मौजूद युवकों को पकड़ा गया।जिनके गाड़ी के कागजात की जांच की गयी तो।

इन्होंने बाईक चोरी की मिली वही इनकी निशानदेही पर एक और बाईक बरामद किया गया।इनकी पहचान मनोज यादव पुत्र वीरेंद्र यादव ग्राम जमुनिया महुआ तथा कृष्णा मद्धेशिया पुत्र जयराम बंजारी घाट थाना कोतवाली के रूप में हुई।पुलिस ने इनके विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Prabhat
Advertiseing

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS