Sunday, December 22, 2024
Homeअन्यएटीएस टीम ने ISI एजेंट को किया गिरफ्तार,2018 से ISI के इशारे...

एटीएस टीम ने ISI एजेंट को किया गिरफ्तार,2018 से ISI के इशारे पर कर रहा था काम…

लखनऊ : यूपी एटीएस की वाराणसी की यूनिट ने पाकिस्तान के खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के एजेंट को चंदौली के पड़ाव इलाक़े से राशिद नाम के युवक को गिरफ्तार किया है।

जो 2018 से आईएसआई के लिये काम कर रहा था तथा सेना की गतिविधियों और उनके स्थानों की फ़ोटो उपलब्ध कराता था।

राशिद 2018 में कराची में अपने मौसी के यहाँ घूमने गया था जहाँ ISI ने अपने जाल में फसा एजेंट के रूप में काम कराने लगे तब से यह देश की खुफिया जानकारी उपलब्ध करा रहा था।बरहाल एटीएस व अन्य एजेंसियां इससे पूछताछ कर रही है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular