कुशीनगर : पिछले दिनों तरयासुजान थाना क्षेत्र के दोमाठ में पूर्वांचल ग्रामीण बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से 1 लाख 84 हज़ार लूट मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया।
जिसमे लूट करने वाले सक्रिय गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ने में कामयाबी मिली है।उनके पास लूट के बचे पैसे तथा अवैध हथियार बरामद हुये है।
इस समंध में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने पत्रकारों से प्रेसवार्ता में बताया की ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक से लूट मामले की जांच के लिये पुलिस टीमें और स्वाट टीम लगी हुई थी जिसमे स्वाट टीम को कामयाबी मिली।
तथा सक्रिय गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा गया है जिनके नाम उपेंद्र यादव निवासी जवहीं थाना तरया सुजान,अजय सिंह उर्फ गुडू बाबा निवासी सरैया,बिहार, तथा अमलेश बैठा निवासी गौरहां है।
नीचे पुलिस अधीक्षक का बयान देखिये