Thursday, November 28, 2024
Homeदेवरिया न्यूज़ हिन्दीचोरों ने विद्यालय की ताला तोड़कर अलमारी खंगाला, थाने में तहरीर सौप...

चोरों ने विद्यालय की ताला तोड़कर अलमारी खंगाला, थाने में तहरीर सौप कार्यवाही की मांग…

देवरिया : शनिवार रात को खामपार के एल०डी० आइडियल एकेडमी विद्यालय में शातिर चोरों ने, ताला तोड़कर कर घुसे तथा गोदरेज आलमारी का भी लॉक तोड़ उसमे रखा सारा सामान व कागजात अस्त व्यस्त कर दिये।

तथा पूजा करने के स्थान पर रखे पैसे व आलमारी में रखे इमरजेंसी चाभी का गुच्छा उठा ले गये।विद्यालय के प्रबंधक रामशंकर यादव ने स्थानीय थाना ने तहरीर सौप कार्यवाही की मांग की है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular