देवरिया : शनिवार रात को खामपार के एल०डी० आइडियल एकेडमी विद्यालय में शातिर चोरों ने, ताला तोड़कर कर घुसे तथा गोदरेज आलमारी का भी लॉक तोड़ उसमे रखा सारा सामान व कागजात अस्त व्यस्त कर दिये।
तथा पूजा करने के स्थान पर रखे पैसे व आलमारी में रखे इमरजेंसी चाभी का गुच्छा उठा ले गये।विद्यालय के प्रबंधक रामशंकर यादव ने स्थानीय थाना ने तहरीर सौप कार्यवाही की मांग की है।