कुशीनगर : बुधवार को कसया थाना क्षेत्र के NH-28 झुग्वा क्रॉसिंग के पास आमने सामने से आ रही दो बाइकों की आपसी भिंड़त से दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हुये।
जिनमे एक कि मौत ईलाज के दौरान तो दूसरे की गोरखपुर ले जाते समय होने की ख़बर है।
मिली जानकारी के अनुसार हेतिमपुर निवासी पंकज गुप्ता पुत्र अनिल गुप्ता अपने कार्यवश कसया बाइक से आ रहे थे।जो NH-28 झुग्वा क्रॉसिंग के पास पहुँचे थे कि तभी कसया नगरपालिका के वार्ड 21 सुखारी छपरा निवासी संजय शर्मा पुत्र राजकिशोर शर्मा भी बाइक से आ रहे थे।
दोनो की बाइक क्रासिंग पर आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी।जहाँ दोनो लोगों को पहले कसया सीएचसी ले जाया गया।जहाँ से हालत गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफ़र कर दिया।
इस दौरान पंकज गुप्ता की रास्ते मे तथा संजय की मेडिकल कॉलेज में ईलाज के दौरान मौत हो गयी।