Sunday, September 8, 2024
Homeकुशीनगर समाचारकसयाकसया के शिवपुर में देवबंदी व बरेलवी पक्ष में हुआ संघर्ष,कई घायल

कसया के शिवपुर में देवबंदी व बरेलवी पक्ष में हुआ संघर्ष,कई घायल

कुशीनगर : कसया थानाक्षेत्र के गांव शिवपुर बुजुर्ग में बकरीद के एक दिन पूर्व देवबंदी व बरेलवी मुसलमानो में मामूली बातोँ को लेकर मारपीट हो गया जिसमे दर्जनों लोग चोटिल हुये,कुछ समय के लिये वहा का माहोल पूरी तरह तनाव पूर्ण बना था परन्तु सूचना पर पहुची पुलिस ने मामले को संभाला तथा घायलों को अस्पताल भेजवाया जिससे विवाद शांत हो गया.

बताया जा रहा है की मुर्गा का मीट बेचने वाले बरेलवी मतावलंबी रफीक की दुकान पर मीट लेने पहुंचे देवबंदी मत के मानने वालों के बीच कुछ कहासुनी हो गई। कुछ ही देर में दोनों पक्ष के लोग जुट गए और कहासुनी मारपीट में बदल गई, जिसमें बरेलवी पक्ष के कपड़ा व्यवसायी आकिब 19, उसके भाई शाकिब 17 घायल हो गए. जबकि दूसरे पक्ष के कई लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है

गौरतलब है की शिवपुर में देवबंदी व बरेलवी पक्ष में इसके पूर्व. भी कई बार आपस में पहले नमाज़ अदा करने को लेकर मारपीट हो चूकी है बरहाल मामला पूरी तरह शांत है.पुलिस एतिहातन नजर बनाये हुये है की बकरीद का त्योहार सभी शांति से मना सके.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular