कुशीनगर : जिले की खड्डा थाना पुलिस पर खड्डा नगर पंचायत के वरिष्ठ बड़े बाबू राजेन्द्र गुप्ता की पिटाई करने का आरोप लगा है।मारपीट से घायल बड़े बाबू को पहले सीएचसी तुर्कहा ले जाया गया जहां से जिला अस्पताल रेफ़र कर दिया गया।
अब मामला बढ़ता देख खड्डा पुलिस मारपीट से इनकार।करते हुये, केवल कहासुनी की बात कह रही है।जबकि चोट ज्यादा होने के वजह से सीएचसी से जिला अस्पताल रेफ़र किया गया है जहां देर रात तक ईलाज जारी था।
वही अब ख़बर मिली है कि पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र रात में जिला अस्पताल में राज्य कर्मी से मिले तथा खड्डा एसओ पर कार्यवाही करते हुये निलंबित कर दिया है।
मामला क्या है – दरअसल मामला यह शौचालय की टंकी को साफ कराने को लेकर हुये बताया जा रहा है।खड्डा थाना के शौचालय की टंकी भरी पड़ी है।जिसकी सफाई के लिये थाने से कुछ पुलिस कर्मी नगर पंचायत कार्यलय पहुँच सेफ्टी टैंक सफाई मशीन भेजने को कहा।
जिस पर बड़े बाबू राजेन्द्र गुप्ता का कहना है कि इस दौरान हमारे द्वारा सेफ्टी टैंक सफाई मशीन के लिये लगने वाले तय निर्धारित शुल्क जमा कराने को कहा।
जिससे नाराज पुलिस कर्मियों ने पिटाई करते हुये कार्यालय से थाने ले गये।
अब यह मामला बढ़ता हुआ दिख रहा है,क्योंकि आज पडरौना में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक के बाद इसकी निंदा करते हुये,शनिवार को प्रदर्शन करने की बात सामने आ रही है।