Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार बरवापट्टी बिग अपडेट : बरवापट्टी में एक पक्षी पर टैग व जीपीएस चिप...

बिग अपडेट : बरवापट्टी में एक पक्षी पर टैग व जीपीएस चिप मिला,कब्जे में लिया गया

0
5004

कुशीनगर : शुक्रवार को बरवापट्टी थाना के गांव रामपुर पट्टी गांव में एक संदिग्ध पक्षी देखने को मिला है।जिसके दोनो पंखों पर C3 टैग लगा हुआ था।
साथ ही दोनों पंखों के बीच जीपीएस युक्त डिवाइस लगा देखा गया , इसकी सूचना पुलिस व वन विभाग को ग्रामीणों द्वारा दी गयी।
जहाँ वन विभाग द्वारा पक्षी को कब्जे में लेकर जाया गया है।

वही वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह पक्षी गिद्ध प्रजाति का है जो विलुप्त पक्षीयो में शामिल है।

टैग के बारे कहना है हो सकता है किसी संस्था द्वारा इनकी गिनती व निगरानी के लिये टैग किया गया हो।और जीपीएस द्वारा इनकी निगरानी होती हो परन्तु अब कुशीनगर पुलिस द्वारा इसकी आधिकारिक पुष्टि हो गयी है।

Advertiseing

गिद्ध पक्षी के बारे में कुशीनगर पुलिस द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि पक्षी के दोनो पंख पर टैग (C3) पीले रंग के व जी0पी0एस0 टैकर लगा हुआ हैं। जो गिद्ध प्रजनन एवं संरक्षण केन्द्र से सम्बन्धित हैं। उक्त गिद्ध को प्रजनन एवं संरक्षण केन्द्र द्वारा संरक्षित करते हुए उक्त टैग व जी0पी0एस0 लगाकर छोड़ा गया हैं।

जी0पी0एस0 टैकर के माध्यम सें उसकी लोकेशन व गतिविधियों की जानकारी कर डाटा तैयार किया जाता हैं व उनकी संख्या बृद्धि व संरक्षण हेतु उक्त कार्यक्रम सरकार की देखरेख में संस्थाओं द्वारा किया जा रहा हैं।

अतः उक्त गिद्ध पर लगे जी0पी0एस0 टैकर का सम्बन्ध किसी जासूसी या किसी संदिग्ध कार्यवाही से सम्बन्धित नही हैं

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS