कुशीनगर : शुक्रवार को प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी ऐसे श्रमिक, कामगार तथा मजदूरों जो अन्य प्रदेशों में लॉकडाउन के दौरान फसे है।उन्हें कुछ शर्तों के साथ उन्हें अपने घर तक लाने की योजना बना रही है।
जिसके तहत अन्य राज्यों में रह रहे लोग जो 14 दिन की कोरोटाइने में अवधि पूरा कर लिया है।उन्हें वापस घर पहुचाने के लिये अधिकारियों को राज्यवार सूची तैयार करने के निर्देश सरकार की तरफ से दिये गये है।साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि शेल्टर होम/आश्रय स्थल को सैनिटाइज कर सभी के लिए ताजे व भरपेट भोजन की व्यवस्था की जाए।
14 दिन की संस्थागत क्वारंटीन पूरा करने के उपरांत सबको राशन किट व ₹1000 के भरण-पोषण भत्ते के साथ होम क्वारंटीन के लिए घर भेजने की व्यवस्था की जाएगी।
उत्तर प्रदेश में वापस लाए जाने से पूर्व इन श्रमिकों, कामगारों की स्क्रीनिंग व टेस्टिंग कराई जाएगी। तत्पश्चात, बस द्वारा सभी को इनके जनपदों में भेजा जाएगा।
हमारे श्रमिक और कामगार बंधु जिस जनपद में जाएंगे, वहां भी 14 दिन क्वारंटीन का समय पूरा करेंगे।
उत्तर प्रदेश के ऐसे श्रमिक, कामगार तथा मजदूर बहन-भाई, जो अन्य राज्यों में निवासरत हैं और 14 दिन की क्वारंटीन अवधि पूरी कर चुके हैं, हम उन्हें वापस उनके घर पहुंचाएंगे।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 24, 2020
ऐसे लोगों की राज्यवार सूची तैयार करने सहित चरणबद्ध कार्ययोजना तैयार करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।