Thursday, April 11, 2024
Homeकुशीनगर समाचारकुबेरस्थानचोरी की बाइक के साथ 03 गिरफ्तार, जुलाई महीने में हुई थी...

चोरी की बाइक के साथ 03 गिरफ्तार, जुलाई महीने में हुई थी चोरी

कुशीनगर : सोमवार को थाना कुबेरस्थान पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कठकुईया रेलवे ढाला तिराहा के पास से थाना

कुबेरस्थान के मु0अ0सं0- 120/2020 धारा 379 भादवि से संम्बन्धित चोरी की एक अदद मोटरसाईकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस जो दिनांक 22.07.2020 को मिश्रपट्टी से चोरी हुयी थी।

जिसको बरामद करते हुये 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से  03 अदद अवैध देशी तमंचा मय कारतूस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस ने मु0अ0सं0- 150/2020,151/2020 ,152/2020  धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम

  1. सचिन सिंह पुत्र मोहन सिंह सा0 सिकटा टोला मोतीपुर थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर 
  2. हिमांशु सिंह पुत्र नागेन्द्र सिंह सा0 सिकटा टोला मोतीपुर थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर 
  3. नितिन यादव पुत्र सत्यनारायण यादव सा0 कठकुईयां टोला शिवराजपुर थाना कुबेरस्थान कुशीनगर

गिरफ्तार करने वाली टीम में

  1. थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी (थाना कुबेरस्थान) 
  1. का0 राकेश यादव (थाना कुबेरस्थान)
  2. का0 रामनिवास यादव  (थाना कुबेरस्थान)
  3. का0 श्रीकान्त कुमार  (थाना कुबेरस्थान)
  4. उ0नि0 श्री राघवेन्द्र सिहं (स्वाट टीम)
  5. का0 रणजीत यादव (स्वाट टीम)
  6. का0 चन्द्र शेखर यादव(स्वाट टीम)
  7. का0 शशीकेश गोश्वामी (स्वाट टीम)
  8. का0 चन्द्रभान वर्मा(सर्विलास सेल)शामिल रहे।
Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular