छुट्टी लेने के विवाद में सिपाही ने एसएसआई को मारी गोली,फिर अपने आप गोली मार लिया

0
2882

लखनऊ : यूपी के बदायूँ जनपद से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है।जहां छुट्टी लेने गये सिपाही ने छुट्टी दिन बढ़ाने के विवाद में नाराज होकर चार्ज देख रहे एसएसआई को गोली मार दी तथा अपने को भी गोली मार ली।

जहां दोनों को गंभीर अवस्था मे अस्पताल भेजा गया है।वही एसएसआई की हालत को गंभीरता देखते हुये बरेली मेडिकल कॉलेज रेफ़र किया गया है।

मामला बदायूँ जनपद के थाना उझानी कोतवाली का है जहां पर तैनात कॉन्स्टेबल ललित कुमार ने घर जाने के लिये 10 दिनों की छुट्टी के आवेदन को लेकर चार्ज भार देख रहे एसएसआई रामऔतार से अनुमति मांगी।

परन्तु एसएसआई रामऔतार द्वारा केवल 04 दिन की अनुमति दी गयी, जिसके बाद सिपाही और एसएसआई में बहस और विवाद हुआ।

जिस पर सिपाही ललित कुमार ने एसएसआई रामऔतार को गोली मार दी तथा अपने को भी गोली मार लिया।अभी दोनों लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.