Wednesday, November 20, 2024
Homeकुशीनगर समाचारजटहा बाजारजिले के कई ज्वेलर्स दुकानों की चोरी में शामिल, शातिर चोर पुलिस...

जिले के कई ज्वेलर्स दुकानों की चोरी में शामिल, शातिर चोर पुलिस गिरफ्त में

कुशीनगर : बीती रात थाना जटहाँ बाजार की पुलिस टीम द्वारा गस्त के दौरान मुखविर की सूचना पर भैरोगंज तिराहे के पास से शातिर चोरों के गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया तथा उसके तीन साथी अंधेरे का लाभ लेकर भाग गये।

पकड़े  गये अभियुक्त ने अपना नाम आजाद अली पुत्र बसरुद्दीन अली साकिन अकबरपुर थाना नेबुआ नौरगिंया जनपद कुशीनगर बताया।

जिसके पास से चोरी का माल लगभग 1.5 किग्रा चाँदी, 3.2 ग्राम सोना तथा चोरी करने के उपकरण छेनी, हथौड़ा आदि व अभियुक्त के पास से एक अदद अवैध तंमचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद करने में सफलता प्राप्त हुआ।

पुलिस की पूछताछ में पकड़े गये अभियुक्त ने बताया कि भागे हुए मेरे तीन साथियों के साथ मिलकर मैंने थाना जटहां बाजार अन्तर्गत भैरोगंज बाजार में ज्वैलरी की दुकान में  23.08.2020 की रात्रि में हुई चोरी  की घटना किया था।

तथा एक माह पूर्व नेबुआ नौरंगिरया थाना क्षेत्र के सूरजनगर में ज्वैलरी की दुकान में तथा हाटा कस्बा में भी ज्वैलरी की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिये थे।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस ने मु0अ0स0 123/2020 धारा 401 भादवि0 व मु0अ0स0 124/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में मामला पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

तथा इसके अन्य फ़रार 03 साथियों की धरपकड़ के लिये प्रयास किये जा रहे है।

विवरण पुलिस द्वारा बरामद किया गया-

  1. नकबजनी के उपकरण – हथौड़ी-01अदद, खन्ती लोहे की-02 अदद, कटर प्लास 01 अदद, बड़ा पेचकस-02 अदद, डुप्लीकेट चाभी आलमारी-14 अदद, बड़ा ब्रश-01 अदद रेती लोहा-01अदद, रस्सी नायलान काला रांग-01 अदद, प्लास-01 अदद, रींच लोहा-01 अदद, छोटी प्लास्टिक पाईप-01 अदद, रुखानी लोहा -01 अदद, काला धागा-1 रिम, सरीया तोड़ने का औजार-01 अदद, पुराना शर्ट हरा चेकदार-01 अदद
  2. बरामदगी सोना चाँदी- लगभग 1.5 किलो चाँदी,  
  3. 2 ग्राम सोना,आर्टिफिशियल ज्वैलरी
  4. जेवरात तौलने वाली इलेक्ट्रानिक तराजू
  5. एक अदद तमंचा 12 बोर  व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर

अपराधिक इतिहास व दर्ज मामला

मु0अ0स0 109/2020 धारा 457/380 भादवि0 थाना जटहाँ बाजार कुशीनगर

मु0अ0स0 122/20 धारा 457/380 भादवि0 थाना जटहाँ बाजार कुशीनगर

मु0अ0स0 123/20 धारा 401 भादवि0 थाना जटहाँ बाजार कुशीनगर

मु0अ0स0124/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जटहाँ बाजार कुशीनगर

मु0अ0स0 201/2020 धारा 457/380भादवि0 थाना कोतवाली हाटा कुशीनगर

मु0अ0स0 233/2020 धारा 457/380भादवि0 थाना नेंबुआ नौरगिंया कुशीनगर

गिरफ्तार करने वाली टीम

1.नि0 संजय कुमार थाना प्रभारी जटहां बाजार जनपद कुशीनगर

2.उ0नि0 लल्लन प्रसाद यादव थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर

3.हे0का0 महेन्द्र यादव थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर

4.हे0का0 प्रदीप सिंह थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर

5.हे0का0 कमलेश सिंह थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर

6.का0 रविन्द्र गौड़ थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर

7.का0 अभिलाष यादव थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर

8.का0 राजू थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर

9.का0 रोहित यादव थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर

10.म0का0 शिवानी सिंह थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर

11.म0का0 कीर्ती सिंह थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर

12.म0का0 कीर्ति तिवारी थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular