Tuesday, December 3, 2024
Homeकुशीनगर समाचारकुबेरस्थानशराब से भरी ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, 05 लाख की अवैध...

शराब से भरी ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, 05 लाख की अवैध शराब बरामद

कुशीनगर : शनिवार को कुबेरस्थान थाना पुलिस व जिले की स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में स्थान सेमरा हर्दो इण्डियन पेट्रोल पम्प के पास से 02 अभियुक्तगण 1.सुरेन्द्र कुमार पुत्र करन सिहं साकिन जगसी थाना बरोदा जनपद सोनीपथ (हरियाणा), 

  1. पंकज पुत्र सत्य नारायन साकिन H.NO. 672/18 एक्ता नगर थाना जिन्द जनपद जिन्द (हरियाणा) के पास से एक अदद ट्रक न0 RJ-18-GB-2704 में कुल 94 पेटी अवैध शराब ,जिसमें कुल 825 लीटर बरामद कर गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 156/2020 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी है।

*विवरण बरामदगी-* 

1.एक अदद ट्रक न0 RJ-18-GB-2704 में कुल अबैध शराब 94 पेटी जिसमें कुल 825 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब, कुल शराब की कीमत करीब रुपया 5 लाख मय बरामद ट्रक की कीमत लगभग रुपया 15 लाख है।

*गिरफ्तार करने वाली टीम*

  1. थाना प्रभारी महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर
  2. उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार सिंह  थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर
  3. हे0का0 मुन्ना कन्नौजिया थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर
  4. का0 रामनिवास यादव थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर
  5. प्रभारी आनन्द कुमार गुप्ता स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular