समाज कल्याण इंटर कॉलेज मंसाछापर का तीसरे मंजिल का छत गिरा,कुछ दिन पहले हुई थी ढलाई

0
3512
Kushinagar news

कुशीनगर : जिले के मंसाछापर से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है।जहां के समाज कल्याण इंटर कॉलेज खेसिया में अभी कुछ दिन पूर्व कॉलेज के तीसरी मंजिल इमारत की ढलाई हुई थी।

वह भरभराकर गिर गयी है,उससे नीचे के दोनों मंजिल को भी नुकसान पहुँचा है।इसके साथ ही निर्माण कार्य मे हुये गुणवत्ता की पोल खुल गयी है।

वही अगर कोरोना के कॉलेज बंद नही होते तो स्कूल चलते समय यह दुर्घटना हुई होती कितना बड़ा हादसा होता।

अब देखना इस मामले पर जिला प्रशासन क्या कदम उठाता है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.