कुशीनगर : जिले के मंसाछापर से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है।जहां के समाज कल्याण इंटर कॉलेज खेसिया में अभी कुछ दिन पूर्व कॉलेज के तीसरी मंजिल इमारत की ढलाई हुई थी।
वह भरभराकर गिर गयी है,उससे नीचे के दोनों मंजिल को भी नुकसान पहुँचा है।इसके साथ ही निर्माण कार्य मे हुये गुणवत्ता की पोल खुल गयी है।
वही अगर कोरोना के कॉलेज बंद नही होते तो स्कूल चलते समय यह दुर्घटना हुई होती कितना बड़ा हादसा होता।
Advertiseing
अब देखना इस मामले पर जिला प्रशासन क्या कदम उठाता है।