Thursday, January 23, 2025
Homeदेवरिया न्यूज़ हिन्दीएसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूटे रुपये

एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूटे रुपये

देवरिया : बुधवार को गौरीबाजार थाना क्षेत्र के हाटा-गौरीबाजार मार्ग पर पड़ने वाले बखरा चौराहे पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वाले युवक गुड्डू पटेल को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर पैसे लूट फ़रार हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के गांव जियना निवासी युवक गुड्डू पटेल का गौरीबाजार के बखरा चौराहा पर एसबीआई सीएसपी केंद्र चलाते थे।

बुधवार को ग्राहकों को देने के लिये एसबीआई के गौरीबाजार शाखा से 05 लाख 40 हजार की निकासी कर अपने केंद्र लौट रहे थे कि

रास्ते मे बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर संचालक के आखों में मिर्च पाउडर डालकर पैसे छीनने का प्रयास किया।

तथा विरोध जताने पर बदमाशों ने गोली मार दी तथा पैसे लूट फ़रार हो गये।वही गोली लगने से मौके पर मौत हो गयी तथा जब जिला अस्पताल ले जाया गया तो डाक्टरों ने मृत होने की पुष्टि कर दी।

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular