कुशीनगर : कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिये यूपी एटीएस कुशीनगर पुलिस से चयनित तेजतर्रार पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण देने जा रही है जिनमे जिले की स्वाट टीम भी शामिल होगी।
जिसके के लिये लखनऊ से एटीएस कमांडो एटीएस डीएसपी हिरदयानंद सिंह के नेतृत्व में जिले में पहुँच रहे है।
आगे आने दिनों में कुशीनगर एयरपोर्ट से उड़ान संचालन होने के साथ इसके सुरक्षा व्यवस्था भी एक महत्वपूर्ण विषय है।
जिसके लिये अभी से सरकार के निर्देश पर तैयारी शुरू कर दी गयी है।इसी क्रम में यूपी एटीएस के विशेष कमांडो स्वाट टीम सहित अन्य चयनित पुलिस कर्मियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण देंगे।
जिनमे किसी आतंकी हमले होने पर स्थिति को कैसे संभालना है, किन-किन संसाधनों की जरूरत पड़ेगी,कैसे और अन्य कमांडो बल तक पहुँचने तक उन्हें रोके रखना है।
यात्रियों व आमजन की सुरक्षा कैसे करने है तथा बस हाईजैक होने की स्थिति में क्या करना है तथा अन्य पुलिस बल से कैसे तालमेल बिठाने है सहित प्रशिक्षण होंगे और मॉकड्रिल कराया जायेगा।