Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार कसया कुशीनगर एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिये यूपी एटीएस देगी कुशीनगर पुलिस को...

कुशीनगर एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिये यूपी एटीएस देगी कुशीनगर पुलिस को देगी प्रशिक्षण

0
2982
Kushinagar me ats

कुशीनगर : कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिये यूपी एटीएस कुशीनगर पुलिस से चयनित तेजतर्रार पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण देने जा रही है जिनमे जिले की स्वाट टीम भी शामिल होगी।

जिसके के लिये लखनऊ से एटीएस कमांडो एटीएस डीएसपी हिरदयानंद सिंह के नेतृत्व में जिले में पहुँच रहे है।

आगे आने दिनों में कुशीनगर एयरपोर्ट से उड़ान संचालन होने के साथ इसके सुरक्षा व्यवस्था भी एक महत्वपूर्ण विषय है।

Advertiseing

जिसके लिये अभी से सरकार के निर्देश पर तैयारी शुरू कर दी गयी है।इसी क्रम में यूपी एटीएस के विशेष कमांडो स्वाट टीम सहित अन्य चयनित पुलिस कर्मियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण देंगे।

जिनमे किसी आतंकी हमले होने पर स्थिति को कैसे संभालना है, किन-किन संसाधनों की जरूरत पड़ेगी,कैसे और अन्य कमांडो बल तक पहुँचने तक उन्हें रोके रखना है।

यात्रियों व आमजन की सुरक्षा कैसे करने है तथा बस हाईजैक होने की स्थिति में क्या करना है तथा अन्य पुलिस बल से कैसे तालमेल बिठाने है सहित प्रशिक्षण होंगे और मॉकड्रिल कराया जायेगा।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS